महिलाओं को ड्राइविंग की बारीकियाँ व सड़क सुरक्षा हेतु दिया गया प्रशिक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-आरटीओ कार्यालय में मिशन शक्ति, ड्राइविंग प्रशिक्षण व कार्यशाला का हुआ आयोजन

अयोध्या। शासन के महत्वकांक्षी कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आरटीओ आफिस, डीटीटीआई उदया चौराहा अयोध्या में आरटीओ ऋतु सिंह की अध्यक्षता में महिलाओं को ड्राइविंग के संबंध में जागरुक करने एवं ड्राइविंग की बारीकियाँ और सड़क सुरक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें अयोध्या जनपद की महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।

आरटीओ ऋतु सिंह ने बताया कि नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 100 महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0ः ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ के तहत ड्राइविंग के क्षेत्र में आगे लाने के लिये ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिंग इस्टीट्यूट में बैचों में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है, ड्राइविंग टिप्स, वाहन की मेण्टेनेंस टिप्स दी जा रही है और प्रेरित करते हुए सिम्यूलेटर पर असल ड्राइविंग जैसा अनुभव भी प्रदान कराया जा रहा है। महिलाओं को प्रशिक्षण ड्राइविंग स्कूलों से रियायती दर पर दिलाने हेतु ड्राइविंग स्कूलों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। लेक्चर में उन्होंने चालकों द्वारा ड्राइविंग में बरती जाने वाली सावधानियों एवं यातायात संकेतों पर प्रकाश डाला।

बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करें। वाहन फिट दशा में रखें व प्रपत्र अद्यतन वैध रखें। टू-व्हीलर पर सावरी करते समय बच्चो हेतु बीआईएस मानक हेलमेट का प्रयोग करें। दो पहिया वाहन पर सवारी/ड्राइविंग करते समय यह विशेष सावधानी बरते कि दुपट्टा, साड़ी का पल्ला आदि इधर-उधर पहिये में न फँसें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। अवैध पार्किंग या अंधेरे में इधर-उधर वाहन न पार्क करें। यह सड़क सुरक्षा और महिला सुरक्षा दोनो की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बच्चे को गोद में लेकर इस प्रकार न बैठें कि पीठ एयर बैग खुलने की दिशा में हो अन्यथा चोकिंग का खतरा रहता है।

इसे भी पढ़े  मकान में दिनदहाड़े लूट की खबर से मची हलचल

बैंक गियर या वाहन पार्क करते समय सभी चालकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वाहन के आस-पास कोई छोटा बच्चा या जानवर न हो।
वाहन के बंपर पर आगे-पीछे कोई अतिरिक्त लोहे के एंगल नही लगाने चाहिए अन्यथा दुर्घटना होने पर गाड़ी के एयर बैग नहीं खुलते हैं। सीट बेल्ट दुर्घटना होने पर जीवन रक्षक का कार्य करती है, अवश्य लगायें। सदैव तनावमुक्त और आत्मविश्वास के गाडी चलायें किन्तु अति-विश्वास व ओवर स्पीडिंग कदापि न करें। गोले या अष्टभुजाकार में आदेशात्मक चिन्ह, त्रिभुज में सचेतात्मक चिन्ह व आयत में सूचनात्मक चिन्ह प्रदर्शित किये जाते है जिनके संबंध में पैम्फलेट व चित्रों के माध्यम से विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला में संभागीय निरीक्षक राजीव कुमार और ड्राइविंग स्कूल से आयें प्रशिक्षक ने ड्राइविंग के समय दिये जाने वाले हाथ के संकेतों पर प्रकाश डाला।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें सड़क सुरक्षा तथा वाहन संचालन के मूल सिद्धांतों से परिचित कराना है। वे खुद अपनी ड्राइवर बन सकती है, अपने सपनों को खुद दिशा दे सकती है साथ ही अपील की कि व्यावसायिक वाहनों को चलाने के लिए भी महिलाएँ आगे आयें। परिवहन विभाग यथा संभव इस हेतु सहयोग करेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने वाली महिलाओं कविता, प्रतिभा, पूनम, माधुरी, बविता, भारती, वन्दना, प्रीती, इन्दू, प्रभामणि, सुनीता आदि ने भी उत्साहपूर्वक सिम्यूलेटर पर वाहन चालन का डेमों लिया और कहा कि इस तरह के अभियान से उन्हें न सिर्फ ड्राइविंग की जानकारी मिली है, बल्कि मन से झिझक व डर दूर हुआ और आत्मविश्वास भी बढ़ा है।

इसे भी पढ़े  चौक के बजाजा क्षेत्र में दो चाट ठेला संचालक में हुई मारपीट

महिलाएं स्टीयरिंग संभालते हुए सड़क पर वाहन चलाने की प्रक्रिया को समझती दिखीं हर महिला के चेहरे पर आत्मनिर्भरता की झलक साफ झलक रही थी। आरटीओ सुश्री ऋतु सिंह ने यह भी बताया कि आगे आने वाले चरणों में अधिक से अधिक महिलाओं को इस अभियान से जोड़ा जाएगा और निरन्तर विभाग की फेसलेस सुविधाओं, सरकार के विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, महिला हेल्पलाइन 181,, चाइल्ड लाइन 1098, एम्बुलेंस सेवा 108, स्वास्थ्य सेवा 102, साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 व 1090 महिला पावर लाइन (महिलाओं के लिए हेल्पलाइन) 181 महिला हेल्पलाइन (महिलाओं के लिए आपातकालीन सहायता) 112 आपातकालीन सेवा (पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस के लिए), 1076 – सीएम हेल्पलाइन (मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए शिकायतें और सुझाव), 1930 साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन (साइबर अपराधों के लिए सहायता), दुर्घटना की स्थिति में कैशलेस उपचार, राहवीर योजना आदि की भी जानकारी दी जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya