-आठ घंटे जाम रहा रायबरेली-अयोध्या मार्ग, बुजुर्गों व बच्चों को हुई परेशानी
मिल्कीपु। राम मंदिर के दर्शन के लिए देशभर से पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मंगलवार को रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रशासन की ओर से किए गए रूट डायवर्जन के चलते सुल्तानपुर जिले की सीमा पर मंगलवार सुबह पांच बजे से ही यात्री बसें रोक दी गईं। इसके चलते करीब दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप पर दर्शनार्थियों को करीब 8 घंटे के इंतजार के बाद अयोध्या की सीमा में प्रवेश मिल सका। कर्नाटक,उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात ,दिल्ली सहित देश के कोने-कोने से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज से अयोध्या दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या श्री रामलला की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी है, भीड़ को देखते हुए कुमारगंज पुलिस प्रशासन एवं सीमावर्ती जनपद के पुलिस प्रशासन बॉर्डर मुस्तैद है। भारी भीड़ को देखते हुए सुबह 5ः00 बजे से ही सीमा पर श्रद्धालुओं के वाहन को रोक दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखने को मिला, लोगों का कहना था कि सुबह से गाड़ियों को रोका गया धूप तेज होने के कारण गाड़ी में मौजूद बच्चों एवं बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ जा रही है।
जयपुर के यात्री महेश कुमार ने बताया कि बस में मौजूद 60 वर्षीय वृद्धा नाजू देवी की तबीयत खराब हो गई है उन्हें जल्द ही चिकित्सा की जरूरत है, मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन चली, तो तुरंत उनके इलाज का इंतजाम किया गया, फिलहाल बस में मौजूद लोगों ने कहा कि बस को आगे भेज दिया जाय यहां धूप बहुत है आगे इलाज होगा तो प्रशासन ने उनके बस को आगे जाने दिया। कर्नाटक के निवासी प्रतीक एवं शशिकांत ने बताया कि सुबह 8 बजे से बॉर्डर प्रशासन द्वारा रोका गया है,
हम लोग इंतजार कर रहे हैं कब तक अयोध्या में प्रवेश होगा, उन्होंने कहा कि इतनी दूर से आए हैं, चाहे जितने दिन लग जाये, बगैर दर्शन किए हुए वापस नहीं जाएंगे। बॉर्डर पर मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड, के श्रद्धालु मौजूद थे, बैरियर के पास ही लंगर की व्यवस्था थी सुबह से मौजूद श्रद्धालु भोजन कर रहे थे, पश्चिम बंगाल निवासी सौरभ नाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश ने कुंभ मे बहुत अच्छी व्यवस्था की है, फिलहाल इतनी भीड़ होने की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जब इतनी भीड़ है तो थोड़ी बहुत परेशानी जरूर होगी, वहीं कुछ यात्रियों ने कहा कि यह महाकुंभ 144 वर्ष बाद लगा है, इसलिए सभी लोग स्नान करना चाहते हैं। और जो अन्य प्रदेश से आए हैं , वह रामलाल का दर्शन जरूर करना चाहेंगे।
फिरोजपुर के पास वाहनों को रोकने के लिये बनाया गया होल्डिंग एरिया
सोहावल।राम मंदिर में दर्शनार्थियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे-27 पर वाहनों का प्रवेश रोकने की तैयारी सोहावल में भी पूरी कर ली गई है। रौनाही थाना के वशिष्ठ कुंज कालोनी परिसर में वाहनों को खड़ा करने का प्रबंध प्रशासन की ओर से किया गया है। देर शाम तक उच्च अधिकारियों का निर्देश मिलते ही मार्ग को पूरी तरह बंद किया जा सकता है।
लखनऊ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की मुसीबत बढ़ सकती है।इन्हें राम मंदिर तक लगभग 20 किलो मीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ सकती है। विकास प्राधिकरण द्वारा फिरोजपुर के पास हाइवे के किनारे भूमि अधिग्रहीत कर बसाई जा रही वशिष्ठ कुंज कालोनी के लंबे चौड़े मैदान को वाहनों की पार्किंग बनाने की योजना पर प्रशासन तैयारी कर चुका है।
देर शाम तक इस पर पूरी तरह अमल शुरू होने की बात कही जा रही है। रौनाही थाना के इंस्पेक्टर क्राइम अब्दुल रहमान ने बताया कि निर्माणाधीन वशिष्ठ कुंज कालोनी में अभी वाहनों को कुछ समय के लिए ही रोका जा रहा है।भीड़ का दबाव कम होते ही छोड़ दिया जाता है। उच्च अधिकारियों के निर्देशों के क्रम में अगले प्रतिबंधों की कार्रवाई की जायेगी।