ऑनलाइन ट्रेडिंग बंद कराए सरकार : बनवारीलाल कंछल
रूदौली। ऑनलाइन ट्रेडिंग से देश के सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो गया है, खुदरा व्यापार बचाने के लिए सरकार को ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगानी चाहिए। यह बातें उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने रविवार को नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित पत्रकारवार्ता में कही।
कंछल ने कहा कि उक्त मामले को लेकर 15 सितंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में तहसील एवं बाजारों में विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, केंद्रीय वित्तमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने सरकार से व्यापारी पेंशन 3000 से बढ़ाकर 30000 रुपये करने, व्यापारी को वीआईपी दर्जा दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि 2023 में संगठन के 50 वर्ष पूरा होने पर पूरे प्रदेश में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जान मोहम्मद, राजेश गुप्ता, हिमांशु कसौधन, शारिक, नवनीत रस्तोगी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।