अयोध्या के व्यापारी 29 से करेंगे अनिश्चितकालीन बाजार बंदी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

फोरलेन के विरोध में व्यापारियों का आंदोलन

अयोध्या। रामनगरी में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में अयोध्या के व्यापारियों का आंदोलन और तेज हो रहा है। 29 नवम्बर 21 से अनिश्चितकालीन बाजार बंदी का ऐलान किया है। बृहस्पतिवार को व्यापारी समाज की बैठक राजद्वार हनुमानगढ़ी के पास हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन बाजार बंदी का निर्णय लिया गया। बैठक में व्यापारी नेता शक्ति जायसवाल ने कहा कि शासन-प्रशासन हम लोगों को दुकान के बदले दुकान या दुकान के पीछे दुकान देने का वादा किया था। लेकिन बगैर स्थापित किए हम लोगों को उजाड़ा जा रहा है।

प्रशासन का अपने वादे से मुकरने के चलते हम व्यापारियों का रोजी-रोटी पर संकट गहरा गया है। प्रशासन से हम लोग मांग करते हैं कि पहले हम लोगों को स्थापित किया जाए उसके बाद विस्थापित करने का कार्य किया जाए। बैठक में अमित मोदनवाल ने कहा कि सुंदरीकरण के नाम पर हम लोगों को जबरदस्ती उजाड़ा जा रहा है जबकि शासन प्रशासन के पास अन्य बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। जिससे वह व्यापारियों को संतुष्ट कर सकते हैं। श्रवण पांडे ने कहा बैठक में प्रशासन ने जो अल्टीमेटम दिया है 2 दिन में दुकान खाली करने के लिए यह तानाशाही रवैया है। हम सभी व्यापारी इसकी निंदा करते हैं। एवं शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि अन्य विकल्पों को ध्यान में रखकर सुंदरीकरण और चौड़ीकरण किया जाए। जिससे हम व्यापारियों की रोजी रोटी बची रह सके।

व्यापारी नेता रामचंद्र यादव ने कहा अनिश्चितकालीन बंदी ही हम लोगों के पास आखिरी विकल्प बचा है। यदि शासन प्रशासन 3 दिन में हमारी बात नहीं सुनवाई करेगा तो हम लोग एक जुट होकर अनिश्चितकालीन बंद करने के लिए बाध्य हैं। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बैठक में रामनरेश जायसवाल ने कहा कि राम जन्मभूमि जाने की छह अन्य रास्ते हैं। इस रास्ते को चालू करके हजारों व्यापारियों को उजड़ने से बचाया जा सकता जिसका कहीं कोई भी विरोध नही है। रामनारायण मौर्या ने कहा कि अफीम कोठी से ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा होते हुए राजघाट तक सिक्स लेन बनाकर भीड़ को बांटा जा सकता है।

इसे भी पढ़े  जेल में बंद कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान

इससे व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ ही हजारों की रोजी रोटी भी बच जाएगी। अनुपम मिश्रा ने कहा कि शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था जाम से निजात दिला सकती है। प्रशासन से मांग है कि जगह जगह पर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए जिससे जाम से निजात पाया जा सकता है। राकेश यादव ने कहा कि शासन प्रशासन व्यापारियों की बात सुनकर उनको संतुष्ट करने के बाद ही योजना का कार्य किया जाए।

बैठक में नन्द कुमार गुप्ता “नन्दू“, शक्ति जायसवाल, अमित मोदनवाल, शशांक मोदनवाल, रामचंद्र यादव, राम नारायण मौर्य, अनुपम मिश्रा, मनोज, विनोद राव, रामनरेश जयसवाल, रवि गुप्ता, गोपाल, रामविलास पांडे, सोनू गुप्ता, रवि गुप्ता, मनोज गुप्ता, मणि शंकर सिंह, गौरव गुप्ता, विनीत गुप्ता, अजय गुप्ता, राजू साहू, रविंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, कल्लू पटवा महेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya