-सड़क चौड़ीकरण व फोरलेन के जद में आ रहे अयोध्या के 700 दुकानदार
अयोध्या। रामनगरी के अंदर में बनाए जा रहे हैं फोरलेन और सड़क विस्तारीकरण की जद में आए दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को अयोध्या धाम में खुलने वाली दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों ने मामले को लेकर 2 दिन पहले ही प्रशासन को अवगत कराया था कि अगर उनकी मांगे नहीं पूरी होंगी तो 23 तारीख को संपूर्ण अयोध्या की दुकानों को बंद किया जाएगा।
धाम में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या के विकास का खाका जिला प्रशासन के द्वारा खींचा जा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के प्रयास में है। जिसके चलते अयोध्या के अंदर की सभी सड़कों को भी चौड़ा किया जा रहा है।लेकिन विस्तारीकरण की जद में आ रहे लगभग 700 व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ।ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि सरकार ने पहले हमें आश्वस्त किया था कि बिना आपको कहीं बसाए उजाड़ा नहीं जाएगा।लेकिन अब खबर आ रही है कि 25 तारीख को रोड का टेंडर होना है।
ऐसे में हम सभी दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं। स्वेच्छा से अयोध्या के सभी दुकानदारो ने आज अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। सरकार से हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि सरकार अपने वादे के मुताबिक पहले हमें स्थापित करे फिर उजाडा जाए। इस दौरान व्यापारियों ने शासन और प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल खड़े किए। कहा कि हम लोगों ने जिला अधिकारी, पुलिस कप्तान, मुख्यमंत्री और यहां तक कि पीएमओ कार्यालय तक अपनी समस्याओं के संदर्भ में अर्जियां भेजी हैं लेकिन अभी तक उस पर कोई भी सुनवाई होती नहीं नजर आ रही है।
वहीं व्यापारियों की इस बंदी पर साधु संतों का कहना है कि सरकार ने सभी व्यापारियों को जिन की दुकानें सड़क पर आ रही हैं उन्हें उचित मुआवजा देने की बात कही है। साथ ही उनकी अलग व्यवस्था भी की जा रही है। लेकिन व्यापारियों को सरकार पर विश्वास नहीं है इसीलिए यह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।