बीकापुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मजरुददीनपुर (गोलाबाजार) में शुक्रवार को सुबह चार बच्चों के पिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला सीएचसी बीकापुर से घटना की सूचना बीकापुर थाना को लिखित रूप से दी गई।पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामला गंभीर होने से पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है. पिता मौत के कारणों का अभी खुलासा नही हुआ है। पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है।बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजरुदीनपुर गोलाबाजार में न्यू सागर हार्डवेयर सेनेटरी के नाम से थोक सप्लाई की दुकान संचालन करता था। राम सागर साहू उम्र 42 पुत्र नन्हकू की संदिग्ध परिस्थितियों में दरवाजा से लटका शव परिजनों के द्वारा देखा गया। आनन फानन में लटका राम सागर को उतार कर परिवार के द्वारा सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया । चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। व्यावसाई राम सागर का शव घर में मिलने की सूचना फैलते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मंच गया।मृतक राम सागर व्यापार करता था. घर में पिता के अलावा मृतक के पत्नी शीला, चार बच्चे एकता,अवि वैभव, अंकित, परिवार सहित रहता है मृतक राम सागर की पत्नी से विवाद परिवार न्यायालय में चल रहा था जो समझौता के बाद तीन माह पूर्व आकर रहने लगी।मामले को गंभीरता से लेते तफ्तीश शुरू की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है. स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मजरुददीनपुर गोला बाजार में युवा व्यवसायी का शव फंदे से लटका हुआ है. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Bikapur फंदे से लटका मिला व्यापारी का शव
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …