अयोध्या। ’कोरोना वायरस से न हम संक्रमित होंगे, न किसी को संक्रमित होने देंगे’ कोरोना हारेगा,हम जीतेंगे। इस मोटो के साथ नवीन मण्डी में एडीएम गोरेलाल शुक्ल एवं नायब तहसीलदार सिटी अबिचल प्रताप सिंह ने दुकानों/आढ़तों का भ्रमण कर व्यापारियों को विक्रय के समय सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने तथा फुटकर सब्जी या फल किसी भी स्थिति में न बेंचने का संकल्प दिलाया। व्यापारियों व आढ़तियों को जागरूक व सचेत करते हुए मास्क व सैनिटाइजर भी देखा गया। सद्दन आदि सभी व्यापारियों ने सहर्ष इस संकल्प को दोहराया कि “ न हम संक्रमित होंगे,न किसी को संक्रमित होने देंगे“। इसके अतिरिक्त रोज की तरह आज भी दोनों अधिकारियों द्वारा सैकड़ों वाहनों/ठेलों और व्यापारियों के अधिकृत वाहनों को को नवीन मण्डी से विभिन्न मोहल्लों हेतु रवाना किया गया। एडीएम श्री शुक्ल द्वारा बताया गया कि अयोध्या प्रशासन सब्जी-फल आदि की अबाधित व सतत आपूर्ति के लिए कृत संकल्प है। सभी लोग अपने घरों में रहें,लॉक डाउन का शत प्रतिशत अनुपालन करें, हमारा सहयोग करें।
23
previous post