ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक दबा, दूसरा बाल-बाल बचा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के राम वन गमन मार्ग पर कोड़री गांव के पास रविवार दोपहर गन्ना बेच कर वापस लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया और दूसरा साथी बाल बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व जेसीबी की मदद से चालक को निकालकर घायल अवस्था में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। तारुन थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव निवासी परशुराम यादव 38 वर्ष पुत्र हरीराम यादव अपने ट्रैक्टर ट्राली से गांव के ही रामजी शर्मा पुत्र हीरालाल का गन्ना बेचने के एम शुगर मिल मसौधा गया था। रविवार दोपहर करीब बारह बजे के एम शुगर मिल मसौधा से गन्ना बेचकर ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही पूराकलंदर थाना क्षेत्र के राम वन गमन मार्ग दर्शननगर गौराघाट मार्ग पर कोड़री गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुंचे कि ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई जिससे चालक परशुराम यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गया और साथ में ट्रैक्टर पर बैठा रामजी बाल बाल बच गया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और प्रधान फतेह मोहम्मद ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे हल्का सिपाही प्रफुल्ल सिंह व दिनेश पाल ने ग्रामीणों व जेसीबी के मदत से ट्रैक्टर के नीचे दबे घायल चालक परशुराम को बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

मवई । पटरंगा थाना अंतर्गत हाइवे चौकी क्षेत्र के जरायलकला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रविवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के डिलवल गांव निवासी अय्याज पुत्र जब्बार उम्र 48 वर्ष की अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुचे हाइवे चौकी प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने अपनी सरकारी गाड़ी से सीएचसी मवई ले गए।जंहा डॉक्टरों ने गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया।इलाज के दौरान अय्याज ने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। हाइवे चौकी प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मौके पर पहुँच कर घायल अय्याज को सीएचसी में भर्ती कराया था।जंहा डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर किया था।जंहा इलाज के दौरान अय्याज कि मौत हो गई।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya