-गहनागन देवस्थान से वापस घर लौट रहे थे श्रद्धालु
इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम अछोरा में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज मार्ग पर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के निकट गहनागन देवस्थान से वापस अपने घर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई। जिससे तीन महिलाओं माधुरी पत्नी बीरेंद्र कुमार (20) लीलावती पत्नी अवधेश (47) व हुबराजी पत्नी पुदई (50 )की मौत हो गई तथा 24 लोग घायल हो गए हैं। पांच लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। मौके पर मिल्कीपुर एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी के अलावा थाना पुलिस फोर्स व ग्रामीणों की मदद से घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया।
बताया गया कि शुक्रवार को शाम लगभग छह बजे इनायत नगर थाना क्षेत्र में अयोध्या रायबरेली रोड पर स्थित गहनागन देवस्थान पर दर्शन करने के बाद सुल्तानपुर जिले के थाना धनपतगंज के ग्राम बिछौरा मजरे पीरों कला जा रहे थे। रास्ते में मिल्कीपुर हैरिंग्टनगंज रोड पर ग्राम पंचायत अछोरा में ज्ञानदीप इंटर कालेज के निकट ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराई। जिससे ट्राली पलट गई और लोग उसके नीचे दबकर घायल हो गए। गनीमत रही कि जब ट्राली विद्युत पोल से टकराई उस समय बिजली सप्लाई नहीं थी। हादसे में ट्राली के नीचे दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई तथा 24लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर अवस्था में पांच घायलों को मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर घटनास्थल का जायजा लेने मिल्कीपुर एसडीएम अमित जायसवाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी मय फोर्स के साथ पहुंच गए हैं। सीएचसी अधीक्षक मिल्कीपुर हसन किदवई ने बताया कि 8 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।