ग्रामीणों ने मार्ग जामकर किया प्रदर्शन
मिल्कीपुर। इनायतनगर थाना क्षेत्र के डोभियारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से बाइक सवार दो युवकों को टक्कर लग जाने के बाद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया अस्पताल में इलाज के दौरान 32 वर्षीय युवक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची 112 पीआरबी टीम ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर ट्राली को मौके से पकड़ लिया किंतु पीआरबी टीम ने ट्रैक्टर ट्राली के चालक पर दरियादिली दिखाते हुए उसे छोड़ दिया। जिसका परिणाम रहा कि नाराज ग्रामीणों ने इनायतनगर थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार में हादसे में मारे गए युवक का शव सड़क पर रखकर पीआरवी टीम के पुलिसकर्मियों के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। उग्र ग्रामीणों ने फैजाबाद रायबरेली मार्ग जाम कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल कार्यवाही एवं ट्रैक्टर ट्राली चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायतनगर थाना क्षेत्र के पलिया जगमोहन सिंह गांव अंतर्गत पूरे बिसेन निवासी दो युवक दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय काली दीन उम्र करीब 26 वर्ष तथा सोनू पुत्र राम अवध उम्र करीब 32 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 42 डब्ल्यू 4168 से सवार होकर बीते 15 मार्च की रात करीब 8 बजे कुचेरा शाहगंज मार्ग से अपने घर वापस लौट रहे थे। बाइक सवार दोनों युवक थाना क्षेत्र के बारुन चौकी क्षेत्र अंतर्गत डोभियारा गांव के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने बाइक सवार युवकों को तेज टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे राहगीरों ने 112 नंबर डालकर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर 112 पीआरबी टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायल लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने हादसे में घायल युवक सोनू को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक दिनेश की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर 112 पीआरबी टीम द्वारा हादसा कर भाग रहे ट्रैक्टर ट्राली को रंगे हाथ पकड़ लिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर पहुंची पीआरबी 112 की टीम के पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली चालक से पैसे लेकर उसे छोड़ दिया। घटना के बाद युवक का शव पोस्टमार्टम कराने के उपरांत युवक के परिजनों ने युवक का शव फैजाबाद रायबरेली मार्ग से कुचेरा बाजार में सड़क पर रख दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों की जिद पर अड़ गए। पूर्व प्रधान सभाजीत यादव के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीण उग्रम आंदोलित हो गए उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और रोड जाम कर दिया। रोड जाम होने की जानकारी मिलते ही एसडीएम अशोक कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय एवं इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। लगभग 1 घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद नाराज एवं उग्र ग्रामीण सी ओ राजेश कुमार राय के समझाने बुझाने पर शांत हुए। क्षेत्राधिकारी श्री राय ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाते हुए मामले में आरोपी ट्रैक्टर ट्राली एवं चालक के विरुद्ध मुकदमा कायम कराए जाने एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया जिनके आवासों के बाद सड़क जाम हट सका।