गोसाईगंज। गेहूं की मड़ाई के लिए ट्रैक्टर में डीजल भरवाने के लिए जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से दबे दोनो लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाल कर निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को भी मृत घोषित कर दिया। जबकि ट्रैक्टर पर सवार तीसरा युवक बाल बाल बच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा त्रिलोकपुर के मजरे तिलोकपुर के मजरे दफ्फरपुर गांव निवासी राम बोध वर्मा अपने साथी राम लाल गौड़ के साथ गेहूं की मड़ाई करने के लिए अपने निजी ट्रैक्टर में डीजल भरवाने के लिए महबूबगंज पेट्रोल पम्प जा रहा था गांव से निकलकर शारदा सहायक नहर के किनारे बोधीपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि आगे अंधा मोड़ होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और नहर के किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया जिससे दोनों लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने एकत्र होकर ट्रैक्टर के नीचे फंसे रामलाल गौड़ को बाहर निकाल कर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज ले गए जहां पर डॉक्टरों ने राम लाल गौड़ को मृत घोषित कर दिया। जबकि राम वर्मा की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर रेफर कर दिया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने के बाद गंभीर रूप से घायल रामबोध वर्मा को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि ट्रैक्टर पर सवार गांव निवासी तीसरा युवक अवनीश बाल-बाल बच गया। गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
2