विधायक रामचन्द्र यादव ने बंधाया परिजनों को ढ़ांढस
रूदौली। पटरंगा थानाक्षेत्र के पुराय गांव में ट्रैक्टर ड्राइवर की यूकोलिप्टस के पेड़ काटते वक्त दर्दनाक मौत हो गई है। मौत की खबर सुन घर परिवार में कोहराम मच गया।घटना की जानकारी होने पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।
दरअसल कोतवाली रूदौली के भेलसर गांव के निवासी रविशंकर पुत्र हरिश्चंद्र लगभग 36 वर्ष ट्रैक्टर ड्राइवर होने के साथ साथ एक ठेकेदार के अधीन पेड़ कटान का कार्य कर रहा था। सोमवार की देर शाम साथियो के साथ पटरंगा थाना क्षेत्र के पुराय गांव में ठेकेदार द्वारा खरीदे गए यूको लिप्टिस के पेड़ो की कटान पर गया था।बताया जाता है कि कटान के वक्त पेड़ में रस्से को बांधकर ट्रैक्टर के सहारे पेड़ खींच रहा था कि अचानक भारीभरकम पेड़ रवि शंकर के ऊपर ही गिर गया।पेड़ के नीचे दबे ट्रैक्टर ड्राइवर को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला और इलाज हेतु लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गए ।मंगलवार को इलाज के दौरान रविशंकर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की चार बेटी एक बेटा है और परिवार काफी गरीब है। मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। घटना की जानकारी होने पर पहुचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने दुखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया ।विधायक श्री यादव ने मुख्यमंत्री सर्वहित बीमा योजना से 5 लाख रुपये की सहायता दिलवाने के साथ साथ हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।