कमिश्नर और डीएम ने सरयू नहर खण्ड द्वारा कराये जा रहे कार्यो का किया निरीक्षण
अयोध्य। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 3963.17 लाख की स्वीकृति लागत से जनपद अयोध्या में सरयू नदी के दाये तट पर गुप्तारघाट से जमथराघाट (01.150 किमी0) तक बांध का निर्माण एवं पूर्व में निर्मित हरिश्चन्द्र उदया तटबंध के (किमी0 शून्य से किमी0 03.900 तक) के पुनरोद्वार की परियोजनान्तर्गत कार्यदायी संस्था सरयू नहर खण्ड अयोध्या द्वारा कराये जा रहे कार्यो की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वारा परियोजनान्तर्गत तटबंध निर्माण हेतु कराये जा रहे लांचिंग एप्रग में बोल्डर व मिट्टी के कार्य का जायजा लिया तथा कार्यदायी संस्था सरयू नहर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता जय सिंह से योजना के प्रगति में जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि मात्र 1.150 किमी0 के गैप उक्त परियोजना के पूर्ण होने से दोनों घाट आपस में सीधे जुड़ जायेंगे तथा वैकल्पित मार्ग की सुविधा भी प्राप्त होगी। इसी के साथ ही 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए सड़क मार्ग का उपयोग हो सकेगा और अयोध्या नगरी में नदी के किनारे के क्षेत्र को विकसित कर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर आदि अधिकारियों के साथ गुप्तारघाट से नयाघाट तक भ्रमण कर नदी के किनारे क्षेत्र को सुव्यवस्थित एवं आकर्षक रूप में योजनाबद्व तरीके से विकसित करने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।