रुदौली।मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 169 मामले पेश हुए जिनमे 6 मामलो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में अयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एकबार फिर सबसे अधिक शिकायते राशन कार्ड व् खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बंधित ही रही।शिवराम निवासी रानी मऊ,सुमन निवासिनी रमई का इंदारा, मो0 अरमान मीर मऊ, राजेंद्र कुमार सुजा गंज,जगत पाल फ़िरोज़पुर मखदूमी,प्रीती कटघरा सहिंत ग्राम अशरफपुर गंगरेल के तमाम लोगों ने राशन कार्ड व् खाद्य एवं रसद विभाग से सम्बंधित अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराई।छोटका निवासिनी फ़िरोज़पुर मखदूमी ने पट्टे के तालाब पर दबंगो का अवैध हस्तक्षेप रोकने,सै0 अली जफ़र रिज़वी निवासी कूढा सादात ने क़ब्रिस्तान की भूमि की पैमाइश व् बाउंड्री वाल के निर्माण के सम्बन्ध में,मो0 अयाज़ निवासी कोपेपुर ने दुबई जाने के लिए दी गयी रक़म की वापसी,अजय कुमार एड्वोकेट ने परसौली गांव में सफाई कर्मियों द्वारा सफाई न करने की शिकायत दर्ज कराई।इसके अलावा एक्का दुक्का शिकायत चकमार्ग,अवैध क़ब्ज़ा,विधुत विभाग,नलकूप विभाग,प्रधान मंत्री आवास,शौचालय व् पेंशन से सम्बंधित दर्ज की गयी।कुल 169 दर्ज की गयी जिसमे 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह,क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव,तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह,सुदामा यादव,कृष्ण कुमार,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,अनुपम वर्मा,बृजेश कुमार,अब्दुल हमीद सहित लेखपाल शोभाराम,सुभाष मिश्रा व् तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli सम्पूर्ण समाधान दिवस
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …