-91 शिकायतों के सापेक्ष मात्र 07 शिकायत का ही मौके पर निस्तारण
मिल्कीपुर। तहसील मिल्कीपुर मुख्यालय पर शनिवार को सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस में सुखदेव निवासी कदनपुर ने शिकायती पत्र देते हुए देते हुए बताया किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन किया था।
ब्लॉक मे सारे कागजात भी जमा किया था लेकिन प्रार्थी की आईडी को स्टेट लेवल से लॉक कर दिया गया है, जिससे प्रार्थी काफी दिनों से किसान सम्मान निधि से वंचित है। तहसील क्षेत्र स्थित खड़भड़िया निवासी कृष्ण लाल ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि खड़भड़िया व अछोरा को जोड़ने वाले चकमार्ग के होते हुए भी खेत तक ट्रैक्टर नहीं जा पाता है, जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।
तहसील समाधान दिवस में क्षेत्र से कुल 91 शिकायतों के सापेक्ष मात्र 07 शिकायत का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी व पुलिस विभाग से संबंधित छाया रहा। सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को खाना पूर्ति न करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्थल पर जाकर पीड़ित से मिले तभी कोई रिपोर्ट लगाए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी, उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, आपूर्ति निरीक्षक रिषीस कुमार, प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर देवेंद्र पांडे, प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज अमरजीत सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे