टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर मुन्ना गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एचएस नं. 96ए पर दर्ज हैं 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे

अयोध्या। अपराधियों पर शिकंजा कसने को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के आदेश पर जनपद पुलिस विशेष अभियान चला रही। जिसमें महराजगंज पुलिस ने टॉप-टेन अपराधी हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को देसी तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस कार्यालय के मुताबिक एएसपी सदर के पर्यवेक्षण में महराजगंज एसओ दिनेश सिंह मय फोर्स वाहन चेकिंग में लगे थे। शुक्रवार देर रात में ही मुखबिर ने टॉप टेन अपराधी बाबत सूचना दी। सूचना के आधार पर थाना महराजगंज के मजारिया एचएस नं. 96ए मुन्ना यादव निवासी विसवल दलपतपुर को रामपुर नहर पुलिया के पास से दबोच लिया।

तलाशी में देसी तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद हुआ। स्थानीय थाने पर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया । मुन्ना यादव पर 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इसे भी पढ़े  जन-मनोसंवर्धन के लिये डा मनदर्शन का हुआ अभिन्नंदन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya