रुदौली। मवई ब्लाक के 10 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लघु उद्योग के लिए खादी ग्रामोद्योग द्वारा टूल किट्स का निशुल्क वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने महिलाओ को टूल किट्स प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया।कार्यक्रम का आयोजन मवई ब्लाक के संडवा गांव में हुआ जिसके मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र और विशिष्ट अतिथि सरिता वर्मा जिला मिशन प्रबंधक आजिविका मिशन अयोध्या रही।
मवई ब्लाक के संडवा गांव में शुक्रवार को मो. शाह बाबा महिला स्वयं सहायता समूह के बैनर तले खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा आजीविका मिशन से जुड़ी मवई ब्लाक की 10 स्वयं सहायता समूह की हुनरमंद महिलाओ को पॉपकॉर्न मसीन,इलेक्ट्रॉनिक चाक,मूर्ति बनाने का सांचा वितरित किया गया।जिससे वह अब उद्यम करके आत्मनिर्भर हो सकेगी।कार्यक्रम में आजीविका मिशन की जिला मिशन प्रबंधक सरिता वर्मा जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा व सहायक विकास अधिकारी घीसम प्रसाद ने महिलाओ को आजीविका मिशन की योजनाओं की जानकारी दी।
स्वंय सहायता समूह पचलो से दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह ने दियाली और मूर्ति,मोहम्मद शाह बाबा महिला स्वय सहायता समूह सडवा स्कूल ड्रेस,अचार और सिरका,आस्था महिला स्वयं सहायता समूह नमकीन और बेकरी प्रोडक्ट और आंगनवाड़ी के द्वारा पोषण स्टाल भी लगाया गया जिसका अवलोकन कर विधायक रामचंद्र यादव ने खरीददारी भी किया।कार्यक्रम आयोजक सबीना खातून ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मवई ब्लाक के 10 समूहों को टूल किट्स दिया गया है जिनमे फूलमता,प्रीति,कंचन ,किरण ,नीतू यादव,सुखराजा,सुनीता,सुखमता,अनीता, दिव्या शामिल है।इस मौके पर ब्लॉक मिशन प्रबन्धक आशुतोष मिश्र,अमित कुमार,संजय कुमार,मोहम्मद तारिक खां,मोहम्मद खां,पूर्व प्रधान निषाद खां,शमसेर खां,मोहम्मद उमर,रामतीरथ,समीना खातून,संदीप यादव,मालिकराम यादव आदि मौजूद रहे।