अयोध्या। राष्ट्रीय मार्ग संगठन द्वारा रौनाही टोल प्लाजा के सभी कर्मियों को करोना वायरस को लेकर लोगों को पत्रक, मास्क हैंड वास, सैनिटाइजर, डेँटाल इत्यादि बांटा गया तथा इसके विकल्प सैनिटाइजर की जगह पानी में फिटकरी डालकर आप हर 1 घंटे पर हाथ धो लें.मास्क की जगह गमछा, रुमाल इत्यादि का प्रयोग करें बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा घर पर ही रहें । परिवार के सभी लोग एक साथ घर से बाहर ना निकले इस तरह की जागरूकता अभियान चलाया गया तथा जानकारी दी गयी। जिसमें सीनियर मैनेजर विनय कुमार वर्मा, डिप्टी मैनेजर राकेश सिंह असिस्टेंट मैनेजर, पवन सिंह सीनियर प्लाजा कंट्रोलर एवं सभी रोनाही टोल प्लाजा कर्मचारी मौजूद रहे।
टोल प्लाजा कर्मचारियों ने किया कोरोना मुक्त टोल प्लाजा का प्रयास
12
previous post