भाकियू जिला व पुलिस प्रशासन के साथ टोल प्रबंधकों की हुई वार्ता
अयोध्या। किसान नेताओं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों और टोला प्लाजा प्रबंधकों के बींच सकारात्मक वार्ता हुई। टोल प्रबंधकों ने 20 किमी अन्दर परिधि में 265 रूपया में मासिक पास बनाने पर सहमति व्यक्त किया है।
वार्ता में किसान यूनियन के नेताओं के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त गोरे लाल शुक्ला, क्षेत्राधिकारी वीरेन्द्र विक्रम, उप जिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह, एलआईयू निरीक्षक बाल मुकुंद तिवारी, रौनाही थानाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह व टोल प्लाजा के प्रबंधक विनय कुमार वर्मा व रवि चतुर्वेदी के बींच समझौता वार्ता हुई। वार्ता में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे, जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा, जिला महासचिव शिव प्रसाद पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष डा. रामजनम वर्मा भी मौजूद रहे।
वार्ता के पुर्व तहसील सदर के सामने तिकोनिया पार्क में बैठक हुई जिसमें जलभराव, जर्जर सड़क व पुलिया की मरम्मत आदि का मुद्दा उठाया गया। बैठक में शिव प्रसाद पाण्डेय, गुरूदीन, वेद प्रकाश दूबे, जनार्दन पाण्डेय, सद्दन, नवीन मिश्र, आभाष कृष्ण, विशाल मिश्र, वीरेश मिश्र, अभय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।