स्थानीय दुकानदारों ने युवक को पकड़ कैंट पुलिस के हवाले किया
अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने खुद को एसओजी जवान बता,नकली पिस्टल दिखा स्थानीय दुकानदारों को हड़काने के आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा युवक का चालान किया है। युवक ने सोमवार की रात नियावां इलाके में बवाल मचाया था और नकली पिस्टल दिखा दुकानदारों को धमकाया था। स्थानीय दुकानदारों ने युवक को पकड़ कैंट पुलिस के हवाले किया था।
बिना नंबर प्लेट की काली पल्सर बाइक के साथ पहुंचे एक युवक ने सोमवार की रात कैंट थाने के नियावां क्षत्र स्थित वोडा काम्पलेक्स के सामने पहुंच मछली का दाना बेंचने वाले दुकानदार से उलझ गया था। आसपास के दुकानदार एकत्र हुए तो उसने पिस्टल निकाल और खुद लो एसओजी जवान बता धमकाया था। युवक के नशे में होने के चलते लोगों को शक हुआ तो उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
थाने पहुंचे युवक ने वहां भी पुलिस से भी उलझ गया और पुलिसकर्मियों को अर्दब में लेने की कोशिश की। पकड़ा गया युवक राहुल सिंह (30) बीकापुर कोतवाली के मलेथु कनक का निवासी है। कई राउंड पूछताछ के बाद पुलिस ने राहुल के खिलाफ धोखाधड़ी कर खुद को एसओजी का जवान बताने तथा धमकाकर दुकानदार से रंगदारी मांगने और लाइटर गन को बतौर पिस्टल इस्तेमाल करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
कैंट थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि खुद को एसओजी जवान बताने वाले राहुल के खिलाफ फर्जीवाड़ा,रंगदारी मांगने तथा आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करवा चालान किया गया है।