त्रिदिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ उद्घाटन
अयोध्या। सामन्तश्री स्मारक ठाकुर बिजय राघव बिद्यालय रानोपाली अयोध्या में त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड का उद्घाटन महन्त भवनाथदास ने किया।
इसके बाद स्काउट ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बिद्यालय के प्रधानाचार्य राम बक्श यादव, बिशाल पाण्डेय, टेनिस कौंसिलर स्काउट, सुनैना सोनी टेनिस कौंसिलर गाइड, महन्त रमेश दासजी, शैलेन्द्र यादव, सौरभ यादव, आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर भवनाथदास ने कहा स्काउट वफादार होता है ये आज बच्चे है कल ये भारत के भबिष्य बनेगे ये ही बच्चे देश की रक्षा और अपनी मात्रभूमि की रक्षा करेगे इन का स्काउट एवं गाइड के माध्यम से ही ये आगे बढेगें। प्रधानाचार्य राम बक्श यादव ने कहा स्काउट एवं गाइड दोनों मन, बचन, कर्म से शुद्ध होते हैं समाज के उत्थान के लिए स्काउट एवं गाइड के बच्चे ही समाज का सही तरीके से तकनीकी ज्ञानार्जन कराकर देश को समृद्धिशील बना सकते हैं।