मुतवल्ली ने कहा- वक्फ बोर्ड के आदेश का लगाया गया प्रवेश शुल्क
अयोध्या। अवध की चर्चित बेगम अमातुल्ला जहरा जो बहू बेगम के नाम से विख्यात थीं के मकबरे को देखने के लिए अब लोगों को जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। बहू बेगम मकबरा वक्फ के मुतवल्ली ने बहू बेगम मकबरा के मुख्य द्वार पर अपना कारकुन बैठा दिया है। जो मकबरा के अन्दर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति से पांच रूपये का प्रवेश टिकट लेने को मजबूर कर रहा है। मुतवल्ली जिया हैदर ने बताया कि बहू बेगम मकबरा को देखने का समय प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक निर्धारित है। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के आदेश पर प्रवेश शुल्क की व्यवस्था की गयी है जो शीघ्र ही गुलाबाबाड़ी मकबरा में भी लागू कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बीते साल प्रवेश के लिए कूपन की व्यवस्था थी तथा सालभर में 18 हजार रूपये एकत्र हुआ था। एकत्र रूपया वक्फ खाता में हर माह डाल दिया जायेगा तथा साल में एक बार उसे शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ को भेज दिया जायेगा। दूसरी ओर पुरातत्व विभाग ने प्रवेश शुल्क व्यवस्था पर आपत्ति दर्ज कराया है उसका कहना है कि शासन का आदेश प्रवेश शुल्क के लिए आया है परन्तु जबतक टिकट घर आदि नहीं बन जाते शुल्क की वसूली मुतवल्ली द्वारा नहीं की जा सकती।