-नोडल अधिकारी ने दीपोत्सव को लेकर पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रांतीय दिव्य दीपोत्सव को लेकर अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर्स ने शनिवार को राम की पैड़ी पर दीए बिछाने के कार्य को अंतिम रूप दे दिया है। कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में 22 हजार वालंटियर्स द्वारा दीए बिछाने का कार्य पूर्ण किया। दीपोत्सव को भव्य एवं एतिहासिक बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने 37 घाटों पर 200 से अधिक समन्वयक, गु्रप लीडर व प्रभारी नियुक्त किए है। दीपोत्सव के दिन 22 हजार वालंटियर्स के सहयोग से 17 लाख दीप प्रज्ज्वलित होंगे।
सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों व स्वयंसेवी संस्थाओं के लगभग 22 हजार वालंटियर्स घाटों पर तैनात रहे। दीए की गणना घाट समन्वयकों की निगरानी में शुरू कराई गई। इसके उपरांत विश्वविद्यालय के गणना समिति के सदस्यों द्वारा बारी बारी से घाटों के दीयों की गणना की गई है। वहीं अपराह्न तीन बजे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम के सदस्यों द्वारा कैमरें से हर घाटों के दीयों की गणना प्रारम्भ की गई। जो रात तक पूर्ण हो जायेगी। दीपोत्सव भव्य बनाने के लिए 16ग16 दीए का ब्लाक बनाया गया है। जिसमें 256 दीए लगाये गये है। दूसरी ओर घाट संख्या दस पर रामायणकालीन प्रसंग को उकेरा गया है इसमें भी दीए बिछाये गये है। एक वालंटियर को 85 से 90 दीए जलाने का लक्ष्य दिया गया है।
दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को दीपोत्सव के दिन प्रातः 09 बजे से वालंटियर्स द्वारा 37 घाटों पर बिछाये गये 17 लाख दीए में तेल डालने के साथ बाती लगाकर देर शाम शासन द्वारा नियत समय पर प्रज्जवलित किया जायेगा। सभी घाटों पर दीए लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। वालंटियर्स में दीपोत्सव को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा है। सभी पदाधिकारी के नेतृत्व में अंतिम रूप दिया जा रहा है। घाटों पर वालंटियर्स को समय समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश लाउउस्पीकर के माध्यम से दिया जा रहा है। इनके लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई है। समिति के समन्वयक डॉ0 राना रोहित सिंह की निगरानी में वालंटियर्स को भोजन कराया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा घाटों की निगरानी की जा रही है।
घाटों पर दीपोत्सव पहचान-पत्र के बिना प्रवेश नही दिया जा रहा है। दूसरी ओर उप-नोडल अधिकारी डॉ0 संग्राम सिंह द्वारा सभी घाटों पर बराबर निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा घाट समन्वयकों का उत्साहवर्धन किया गया। इसके अलावा राम की पैड़ी के 37 घाटों पर घाट समन्वयक सहित दीपोत्सव पदाधिकारी तैनात रहे। दीपोत्सव स्थल पर प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 एसएन शुक्ल, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0के0के0 वर्मा, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ0 राना रोहित सिंह, पूर्व कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, डॉ0 अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी तैनात रहे।
कुलपति ने दीपोत्सव का पिछला रिकार्ड तोड़ने के लिए वालंटियर्स का किया उत्साहवर्धन
– डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर शनिवार को सायं राम की पैड़ी के घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त कुलपति ने घाटों पर वालंटियर्स द्वारा बिछाये हुए दीए के पैटर्न को देखा और उनका उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात कुलपति प्रो0 सिंह ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह व दीपोत्सव पदाधिकारियों की प्रशंसा की। कुलपति ने कहा कि अयोध्या के दीपोत्सव की विश्वभर में चर्चा है। इस बार का दीपोत्सव और एतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना है।
हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में अयोध्या का दीपोत्सव भव्य बनेगा। शासन के 15 लाख दीए जलाने के लक्ष्य के सापेक्ष विश्वविद्यालय के वालंटियर्स ने 17 लाख दीए बिछाये है। निश्चित ही पिछला रिकार्ड टूटेगा। इस दीपोत्सव की छठा विश्वभर में फैलगी। इसके साथ ही कुलपति प्रो0 सिंह ने सभी घाटों पर जाकर वालंटियर्स एवं घाट समन्वयकों का उत्साहवर्धन किया और पिछला रिकार्ड तोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि दीपोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सभी घाटों पर दीए बिछाये जा चुके है। इनकी गणना की जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा 17 लाख दीए बिछाने के साथ जलाने का लक्ष्य है। दीपोत्सव को लेकर जिला प्रशासन से समन्वय में कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निश्चित ही पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे। निरीक्षण के वक्त उप-नोडल अधिकारी डॉ0 संग्राम सिंह, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, डॉ0 अनिल कुमार सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दीपोत्सव को लेकर कड़ी सुरक्षा में जकड़ी अयोध्या
– छठवे दीपोत्सव के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। रविवार को कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही 17 लाख दीयों के जगमगाने का एक नया कीर्तिमान तैयार हो जाएगा। दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम विदेशी मेहमानों के आगमन को देखते हुए अयोध्या को सुरक्षा के घेरे में जकड़ दिया गया है। साथ ही रूट डायवर्जन भी किया गया है। साथ ही मंदिर निर्माण के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद श्रीराम कथा पार्क के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दुकानों व मकानों के बाहर तक बैरिकेडिंग कर दी गई है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह रविवार को प्रातः 9 बजे अयोध्या द्वार साकेत महाविद्यालय के पास से सूचना विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा बनायी गयी झांकी/को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।