-परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से रस्सी काटकर सकुशल अधेड़ को नीचे उतारा
मिल्कीपुर-अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के धगापुर गांव निवासी रामजग पुत्र शिवचरन कि दोनों पत्नियां आपस में किसी बात को लेकर के विवाद करने लगी जब रामपाल ने इसका विरोध किया तो पत्नियों ने उसको खरी खोटी सुनाया जिससे आहत होकर अधेड़ ने घर पर यह कहते हुए जंगल की ओर भागा कि जाकर मै फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा।
परिवार के सदस्यों ने घटना की जानकारी कुमारगंज पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाने के उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह हेड कांस्टेबल सावधान सिह ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़े अधेड़ रामपाल को काफी प्रयास के बाद पेड़ से नीचे उतार कर एंबुलेंस मंगाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज। थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक व कांस्टेबल ने ग्रामीणों के सहयोग से अधेड़ को पेड़ से नीचे उतार लिया जिससे बड़ी घटना होते होते बच गई। फिलहाल पथरी का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।