रुदौली। तहसील अन्तर्गत फत्तापुर खुर्द निवासी प्राथमिक विद्यालय की रसोइयां रीनादेवी का टीन शेड नुमा मकान आंधी की चपेट में आकर पूरी तरह से धराशायी हो गया है। जो तीन दिनों से खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।
रीनादेवी प्राथमिक विधालय फत्तापुर खुर्द में रसोइंया का व पति रंगीलाल यादव मजदूरी कर तीन बेटी व दो बेटों का जीवन यापन करते हैं। भूमि हीन होने के साथ-साथ रीनादेवी को आवास के लिए कालोनी भी नहीं प्राप्त हो सकी है। बताती हैं कालोनी में नाम गया था लेकिन आयी नहीं।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli आंधी की चपेट में आकर टीन शेड का मकान धराशायी
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …