अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 24 वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह के अर्न्तगत व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सेंटर ऑफ टेक्नालॉजी एंड इंटरप्रन्योरशिप डेवलपमेंट जगदीशपुर के तत्वाधान में 11 दिन के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित द्वारा किया गया।
उद्घाटन के अवसर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए किसी तकनीक के साथ-साथ टाइमिंग भी बेहद जरूरी है। सही समय पर सही कार्य का संपादन करना चाहिए। प्रोडक्शन में भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए। कुलपति ने कहा कि ज्ञान अर्जित करने के लिए जिज्ञासु होना आवश्यक है। इस धारणा को त्यागना होगा कि हमें सब पता है। प्रो0 दीक्षित ने कहा कि क्या नहीं करना है, यह भी पता होना चाहिए। कुलपति ने ऑटो सेक्टर की मंदी के कारणों पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी सफलता या असफलता के पीछे वाह्य कारण भी महत्वपूर्ण होते हैं, जो कई कारणों से प्रभावित होते हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो0 आर0एन0 राय ने कहा कि आने वाला समय इंटरप्रन्योरशिप का युग है। भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का अर्थशास्त्र उद्यमिता से प्रभावित है। विभाग के कई विद्यार्थी देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में इंटरप्रन्योर के रूप में स्थापित हुए हैं। इनमें से कई पहले नौकरियों में भी थे, लेकिन अब उन्होंने अपना अलग मुकाम हासिल किया है और स्वयं नौकरीदाता बने हैं। कार्यक्रम समन्वयक ए0के0 श्रीवास्तव ने प्रोग्राम की रूपरेखा बताई। साथ ही लीड बैंक मैनेजर डी0के0 टंडन ने अहम जानकारियां साझा कीं। डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. राना रोहित सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. श्रीश अस्थाना, कपिलदेव चौरसिया, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. महेंद्र पाल, प्रवीण राय, डॉ0 नवनीत श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी, कविता श्रीवास्तव, संजीत पांडेय, डॉ. दीपा सिंह, डॉ. अनीता मिश्रा, विवेक उपाध्याय, रवींद्र भारद्वाज, सूरज सिंह सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।
सफलता के लिए तकनीक के साथ टाइमिंग भी जरूरीः प्रो. मनोज दीक्षित
20