आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों को समय से करें निस्तारित : नवदीप रिणवा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-लापरवाही करने वाले अफसरो-कर्मचारियों को मण्डलायुक्त ने दी चेतावनी

अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों को गुणवत्ता के साथ समय से अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही करने वाले अफसरों-कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। मण्डलायुक्त ने सभी मण्डल स्तरीय अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि किसी भी दशा में जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। जनशिकायतों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

समयसीमा के अंदर निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। हिदायत दिया कि शिकायतों का केवल निस्तारण नहीं होना चाहिए, बल्कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो और निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी हो। पटल सहायकों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि आईजीआरएस पोर्टल का नियमित रूप से अवलोकन करते रहे और जैसे ही कोई भी शिकायत आयें, उसके सयमबद्ध निस्तारण के सम्बंध में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त ने इसके साथ यह भी कहा कि 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्यता के साथ बनाया जायेंगा। इस वर्ष शासन द्वारा 21 मई से 21 जून तक अमृत योग माह का आयोजन किया जा रहा। इसके क्रम में मण्डलायुक्त के मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में माइक्रो प्लान तैयार कर आयुष विभाग को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा योग दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रिकार्ड स्थापित करने के लिए अभिनव प्रयास भी करें।

इसे भी पढ़े  चेकिंग व रिचेकिंग का चक्र, है आवेशी-बाध्यता दुष्चक्र : डा. आलोक मनदर्शन

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya