जनकपुर से रामलला का तिलक चढ़ाने आएंगे तिलकहरू

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

18 नवम्बर को 100 चार पहिया, तीन बस में करीब 251 लोग पहुंचेंगे अयोध्या, विहिप करेगा कार्यक्रम की अगुवाई

अयोध्या। भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला का तिलकोत्सव होने जा रहा है। श्रीराम के ससुराल जनकपुर धाम से 100 चार पहिया व तीन बसों से 251 तिलकहरू 18 नवम्बर को पहुंचेंगे। ट्रक में भरकर नेग भी आएगा। समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निमंत्रण भिजवाया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के समय देश-विदेश से भक्तों ने रामलला को बेशकीमती उपहार भेंट किया था। उस दौरान भी जनकपुर से तीन ट्रकों में रामलला के लिए नेग भेजा गया था।

अब एक बार फिर से श्रीराम के ससुराल से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसा पहला मौका है जब विवाहोत्सव में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का आयोजन होगा। जनकपुर धाम में प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार माता सीता के राजमहल से तिलकोत्सव के लिए तिलक सामग्री भेजी जाएगी।
जनकपुर के वरिष्ठ पत्रकार मिश्रीलाल मधुकर बताते हैं कि अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद ही इस कार्यक्रम की अगुवाई करेगा। राजेन्द्र सिंह पंकज से बात भी हो चुकी है।

जानकी मंदिर में तय हुई रूपरेखा

तिलकोत्सव की तैयारी के निमित्त जनकपुर के जानकी मन्दिर में वृहद बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। तिलकोत्सव विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को जानकी मन्दिर में संतोष साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मन्दिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव विहिप नेपाल के उपाध्यक्ष रघुनाथ साह, जनकपुर मेयर मनोज साह, जनकपुर धाम वृहत्तर विकास परिषद के अध्यक्ष शीतल साह के अलावा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, मारवाड़ी सेवा समिति के निर्मल चौधरी,राम युवा कमेटी के सरोज साह, महावीर युवा कमेटी के अजय गुप्ता समेत अन्य अनेक गणमान्य सम्मिलित हुए। यह भी तय किया गया कि भार (नेग) में परिधान, आभूषण तरह तरह के मिष्ठान, मेवा, फल आदि होंगे।

इसे भी पढ़े  अवध विवि के पत्रकारिता विभाग में दाखिला लेकर मीडिया व अन्य जगत में बनाएं कॅरियर

16 को ही चल देंगे तिलकहरू

तिलकहरू 16 नवम्बर को चलकर गढ़ी माई रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सत्रह नवम्बर को अयोध्या पहुंच जाएंगे। 18 को तिलकोत्सव होगा। जानकी मन्दिर के उत्तराधिकारी महंथ राम रोशन दास वैष्णव के अनुसार पहली बार हो रहे इस आयोजन से अयोध्या और जनकपुर का सम्बन्ध अधिक मजबूत होगा।

चांदी का धनुष-बाण, सोने की चेन व अंगूठी भी चढ़ेगी

ट्रक में 501 लकड़ी के बॉक्स में नेग यहां पहुंचेगा। इसमें फल, फूल, मिष्ठान, स्वर्ण व चांदी के आभूषण शामिल रहेंगे। बताया जाता है कि तिलक में चांदी का धनुष बाण, सोने की चेन-अंगूठी व अन्य सामान चढ़ेगा। प्रसिद्ध रसभरी, मोती चूर का लड्डू, खाजा के अलावा कई तरह के फल भी चढ़ाए जाएंगे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya