अयोध्या। कई वर्षो से बीमार चल रहे युवक ने अपनी बीमारी से तंग होकर खुद ही मिट्टी का तेल डाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय लेते हुए आग लगा लिया जिसे परिवारी जनो ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां मौजूद डॉ. विजय हरि आर्य ने शरीर पर 90 प्रतिशत बर्न बताया और कहा कि युवक की हालत काफी गम्भीर हैं। मामला कोतवाली नगर के मोहल्ला हैदरगंज का है जहां उस समय हाहाकार मच गया जब 35 वर्षीय युवक सरवन कुमार पुत्र हरिराम ने घर मे ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा लिया। घटना की खबर सुनते ही पूरा मोहल्ला उसके घर पर इकठ्ठा हो गया और किसी तरह सरवन के ऊपर लगी आग को बुझाया और उसे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय पहुचाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गम्भीर बताई हैं। वहीं परिवारीजनों ने बताया कि सरवन करीब पांच वर्षों से टीबी की बीमारी से लड़ रहा हैं जिससे परेशान होकर आज उसने यह कदम उठा लिया।
बीमारी से तंग युवक ने बदन में लगाई आग, हालत गम्भीर
9