-एक गांव से छुट्टा मवेशी पिकअप पर लोड कर दूसरे गांव में छोड़ते थे तीनों युवक
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के डफलपुर गांव में छुट्टा मवेशियों को पिकअप से लाकर छोड़ते हुए रंगे हाथ तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर धुनाई करते हुए कुमारगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस पकड़े गए युवकों को पिकअप समेत थाने ले आई और युवकों का चालान शांतिभंग के अंदेशे में कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के अंजरौली गांव निवासी राहुल गुप्ता पुत्र शिव मोहन गुप्ता अपने पिकअप रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 42 टी 5773 पर पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर एवं अमेठी के सीमावर्ती गांव के लोगों से पैसा लेकर छुट्टा मवेशियों को लोड करके अपने गांव के इर्द-गर्द के गांव के आसपास उन मवेशियों को रात में उतार देते हैं। लगातार छुट्टा मवेशियों की बढ़ रही संख्या को लेकर क्षेत्रवासी ग्रामीण हैरान एवं परेशान थे। राहुल की कारस्तानी की जानकारी ग्रामीणों को हो गई थी और ग्रामीण इसकी निगरानी में लगे थे।
शुक्रवार की भोर राहुल गुप्ता अपने साथियों मथुरा प्रसाद पुत्र रामप्यारे निवासी अजरौली, एवं पवन गौतम पुत्र बैजनाथ ईंटगाव थाना इनायतनगर के साथ अपनी पिकअप से एक दर्जन की संख्या में छुट्टा मवेशियों को लाकर डफल पुर गांव स्थित जंगल के पास उतार रहे थे कि कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तीनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी धुनाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने समूचे घटनाक्रम की जानकारी कुमारगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक उमेश कुमार वर्मा हमराही सिपाही पंकज कुमार एवं दो होमगार्ड की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया। पुलिस टीम पिकअप सहित तीनों युवकों को थाने ले आई और उप निरीक्षक उमेश वर्मा ने पिकअप को धारा 207 एमबी एक्ट के तहत सीज करते हुए पकड़े गए तीनों युवकों का चालान शांतिभंग के अंदेशे में धारा 151, 107, 116 सीआरपीसी के तहत चालान कर दिया है। वहीं दूसरी ओर इस कारनामे में संलिप्त युवकों के रंगे हाथ पकड़े जाने की जानकारी के बाद क्षेत्रवासी कृषकों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इन्हीं के कृत्यों के चलते हमारे क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों की बाढ़ आ गई थी।