– बाराबंकी जनपद के सैदपुर खान गांव के से अयोध्या घूमने आए थे युवक
अयोध्या। सरयू नदी में नहाते समय दो युवक सहित तीन लोग नदी में डूब गए। दो युवकों को किसी तरह बचा लिया गया है जबकि तीसरे की तलाश जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह बाराबंकी जनपद के सैदपुर खान गांव के लोग अयोध्या घूमने आए थे।
घटना अयोध्या कोतवाली के झुनकी घाट पर रविवार सुबह करीब 8 बजे की है। जहाँ तीन युवक सरयू नदी में स्नान करने आए थे जो हादसे का शिकार हो गए।जिसमे 2 युवको को बचा लिया गया। और एक युवक जल की तेज धारा में बह गया। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बाराबंकी के सैदखानपुर गांव से अपने परिवार के साथ सरयू में स्नान करने के लिए युवक अयोध्या आए थे। बाराबंकी निवासी संजय,शिवम और बालचंद तीनों युवक स्नान करते समय नदी में बह गए। स्थानीय गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से इनमें से दो को बचा लिया गया। जबकि शिवम नदी की धारा में बह गया है। उसकी तलाश की जा रही है।