अयोध्या। अवैध आतिशबाजी के खिलाफ अभियान के तहत शनिवार को नगर कोतवाली पुलिस ने रीडगंज क्षेत्र में छापा मारकर अवैध आतिशबाजी की बड़ी खेप पकड़ी है। मौके से तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि रीडगंज क्षेत्र में नगर कोतवाली के बगल बिक्री के लिए आतिशबाजी की खेप लाइ गई है।
नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय और चौकी प्रभारियों की टीम बनाकर छापेमारी कराई गई, जिसमें 14 गत्ता अनार, सुतली बम,बिजली बम,लड्डू बम,ग्राउंड सिमर (चकरी), थंडर बम,फुलझड़ी,रॉकेट बम,बुलेट बम तथा थ्री शॉट,फोर शॉट, टेन शॉट पटाखा मिला है। पुलिस ने विस्फोटक पदार्थ अधिनयम के तहत रिपोर दर्ज करवा तीन महिलाओं रीडगंज निवासी महर अफरोज उर्फ़ माया, हमीदा और राशिदुल निशा का चालान किया है।