रूदौली। मवई पुलिस ने सोमवार को तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि मंझन का पुरवा मजरे भैंसौली के लल्लू चैहान पुत्र मातादीन, रामदीन पुत्र जंगली,लुधुर पुत्र जोलई एससी/एसटी के एक मामले में पेशी के दौरान न्यायालय पर हाजिर नही हो रहे थे।इस कारण न्यायालय ने तीनों के विरुद्ध वारण्ट जारी कर दिया।उप निरीक्षक प्रमोद कुमार,उप निरीक्षक राजीव सागर सिपाही अशोक कुमार तथा सूरज लाल ने सोमवार को तीनों वारंटियों को गिरफ्तार का लिया।प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि पकड़े गये वारंटियों को जेल भेज दिया गया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad मवई पुलिस वारन्टी गिरफ्तार
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …
One Comment