– लूटी गई सोने की चेन, 10 हजार रूपये व तमंचा बरामद
अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह के सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की एक चेन, दस हजार रुपये व तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने दावा है कि गिरफ्तार आरोपित मार्निंग वॉक पर निकलने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे। इसका खुलासा बुधवार को एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने नगर कोतवाली में किया।
उन्होंने बताया कि चेन स्नैचिंग की घटनाओं के खुलासे के लिए 17 पुलिस कर्मियों की तीन टीमें गठित की गई थीं। गिरोह के सभी सदस्यों को बुधवार को जीआईसी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों में आशीष पासी उर्फ गुड्डू निवासी शिवनगर पहाड़गंज, अर्जुन चौहान दालमण्डी फतेहगंज और मोनू खान दालमण्डी कोतवाली नगर शामिल हैं। तीनों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है। इसके अलावा लूटी गई एक चैन और दस हजार रुपये नगद, कट्टा व चाकू भी बरामद किया गया है।