-क्राइम ब्रांच वाइल्ड लाइफ नई दिल्ली का अफसर बताकर कर रहे थे दुकान की जांच
अयोध्या। फर्जी वन अधिकारी बनकर शहर के चौक स्थित भज्जामल की दुकान पर जांच के दौरान फर्जी वन अधिकारी समेत जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ गए। ड्राइवर, गनर, नकली गन, कार भी कब्जे में लिया गया है।
एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पहली अक्टूबर 2021 को वादी मुकदमा अशोक कुमार श्रीवास्तव क्षेत्रीय वन अधिकारी अयोध्या ने लिखित सूचना दी थी कि कुछ लोग क्राइम ब्रांच वाइल्ड लाइफ नई दिल्ली का अधिकारी बताते हुए फर्जी तरीके से व धोखाधड़ी कर पुलिस विभाग व वन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग लेकर भज्जामल की दुकान पर सामानों की चेकिंग कर रहे हैं।
उक्त सूचना के आधार पर नगर थाने में केस दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पलाश बंसल के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सुरेश पाण्डेय, यशवन्त द्विवेदी प्रभारी चौकी चौक की टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर रविवार को सहादतगंज बाईपास से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम दीपक कुमार चौधरी निवासी सीएफ 1/7 एल्डिगो सिटी कालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद पानीपत हरियाणा, अनिल कुमार निवासी शिमला मौलाना थाना कोतवाली सदर जनपद पानीपत व श्यामलाल उर्फ राधेश्याम निवासी नारा थाना मतलौड़ा जनपद पानीपत हरियाणा बताया। अभियुक्तों के कब्जे से एक नकली गन, छर्रा व 04 गन सीओ2 कैप्सूल तथा वैगनआर कार बरामद किया गया। पुलिस विधिक कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी में है।