शहर की तीन चोरियों का खुलासा, छह गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पुलिस का दावा, चोरी की वारदात के लिये किराये पर ले रखा था कमरा

अयोध्या। जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर शहर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक अन्तर्जनपदीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस का दावा है कि सरगना समेत गिरोह के लोग किराये का कमरा लेकर रहते थे और मजदूरी व पढ़ाई की आड़ में घूमकर रेकी करते थे। गिरोह ने जनपद क्षेत्र में चोरी की तीन वारदात को अंजाम दिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने जेवरात और तमंचा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम को 20 हजार रूपये इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।

सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने नरेन्द्रालय रेलवे स्टेशन के पास से सुबह गिरोह सरगना समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस अन्तर्जनपदीय गिरोह में सरगना जनपद गोण्डा के खरगूपुर थाना क्षेत्र स्थित अचलापुर निवासी अमित तिवारी के साथ थाना नवाबगंज के कटरा शिवदयालगंज निवासी चन्दन भारती,दत्तनगर निवासी विष्णु सिंह व दुल्लहपुर निवासी वीरेन्द्र शर्मा, तरबगंज थाना क्षेत्र के गाँव धमौली निवासी पवन सिंह तथा जनपद अय़ोध्या के थाना रामजन्म भूमि क्षेत्र स्थित आकाश यादव उर्फ छोटू शामिल हैं।

इनके पास से पुलिस ने तीन जोड़ी चांदी की पायल,एक जोड़ी चांदी की पायजेब, तीन सोने की कील चार चांदी की बिछिया,विजया बैंक की एक पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक पैनकार्ड,दो तमंचा और कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में इन्होने बताया है कि यह लोग नगर कोतवाली क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर रहते थे और खुद को विद्यार्थी और मजदूर बताते थे तथा इसी की आड़ में इधर उधर घूमकर रेकी करते थे और जिन घरों में परिवार के लोग नहीं दिखते थे और ताला लगा रहता था ,रात में मौका देखकर उसी घर को निशाना बनाते थे तथा घर में रखा नकदी और जेवरात तथा अन्य कीमती सामान पार कर देते थे। गिरोह ने नगर कोतवाली क्षेत्र में गत वर्ष से लेकर इस वर्ष तक हुई दो और बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक समेत कुल तीन चोरियों में शामिल होने की बात कबूल की है और इन चोरियों से संबंधित जेवरात बरामद कराया है। एसएसपी ने बताया कि सरगना अमित तिवारी गोंडा के इटियाठोक थाने का हिस्ट्रीशीटर है और चंदन भर्ती और विष्णु सिंह के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपियों का चालान किया है।

इसे भी पढ़े  संगठन विशेष के कार्यक्रम में शिक्षकों व छात्रों को प्रतिभाग का विरोध

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya