29 मोबाइल फोन व तीन बाइक बरामद
अयोध्या। मोबाइल फोन गैंग के तीन शातिर लुटेरों को कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर नवीन मण्डी गेट के पास धर दबोचा। पकड़े गये लुटेरों के पास से विभिन्न कम्पनियों के 29 मोबाइल फोन और घटना मे प्रमुख तीन बाइक बरामद की गयी है। यह जानकारी कोतवाली नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर अनिल कुमार सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि लुटेरों से गहन पूंछताछ करने के बाद पता चला कि यह लोग बेरोजगारी और गलत संगत में पड़ जाने के कारण चोरी और लूटपाट की घटनाएं करते हैं। लूट से मिले सामानों को बेंचकर जो पैंसा मिलता है उसको आपस में बांट लेते हैं। यह गैंग उन व्यक्तियों को टारगेट करता है जो अकेले और सूनसान जगह पर मोबाइल हाथ में लिये रहते हैं या बात करते हुए जा रहे होते हैं। अभियुक्तों ने बताया कि उनके गैंग में चार सदस्यत हैं जो बाइक से नम्बर प्लेट बदल-बदल कर दो बाइक पर आगे पीछे लगकर घटना को अंजाम देते हैं। घटना कारित करते समय एक बाइक पर बैठा पीछे वाला व्यक्ति झपट्टा मारकर मोबाइल छीनता है यदि मोबाइल गिर जाता है या कोई प्रतिरोध करता है तो दूसरी बाइक पर सवार साथी तुरन्त आकर सहायता करते है। इस गैंग ने नाका बाईपास, देवकाली, नियावां चैराहा के पास, सिविल लाइन, राम नगर, शांति चैक, रिकाबगंज आदि स्थानों और जनपद सुल्तानपुर में भी घटनाएं कारित करता है।
गिरफ्तार किये गये लुटेरों में अंशू श्रीवास्तव पुत्र योगेन्द्र श्रीवास्तव निवासी उसरू, कमलेश निषाद उर्फ छोटू पुत्र त्रिवेणी निषाद निवासी कनीगंज बरहटा, प्रशांत राय उर्फ जैकी पुत्र संजय राय निवासी गद्दौपुर जनपद अयोध्या शामिल हैं। चैथा सदस्य सरवन निषाद पुत्र बिन्द्रा निषाद निवासी कनीगंज बरहटा जनपद अयोध्या पुलिस पकड़ से बाहर हैं। मोबाइल लुटेरा गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षकगण अजय कुमार सिंह, संजीव प्रकाश सिंह, विजयंत मिश्रा, अभिषेक सिंह, दिवाकर व आरक्षीगण जितेन्द्र बहादुर सरोज, धमेन्द्र कुमार, रवि जायसवाल, मंजेश कुमार व अजीत यादव शामिल थे।