मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र से कुमारगंज पुलिस ने एक कुंतल गौ मांस सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि गोकशी में शामिल अन्य 8 लोग मौके से भागने में कामयाब रहे हैं। मामले में कुमारगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों सहित अन्य 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुमारगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गई है। थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित जब गांव चौकी पुलिस ने एक कुंतल गोमांस सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि देवगांव चौकी प्रभारी रणजीत सिंह के मोबाइल पर मंगलवार की भोर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुजरन का पुरवा पूरे मस्तु देवगांव में गोकशी की गई है। गौ मांस कुछ लोगों द्वारा बेचा जा रहा है। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी रणजीत सिंह उपनिरीक्षक अरुण सिंह हमराही सिपाहियों प्रेम चौहान संदीप यादव और महिला कांस्टेबल पूजा यादव के साथ मौके पर पहुंच गए उन्हें देख घटना में शामिल अन्य लगभग 8 लोग मौके से भागने में कामयाब रहे हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सईद पुत्र कुद्दूदूस एवं अरमान पुत्र मोहम्मद उमर तथा महिला जैसरबानो पत्नी कादिर को गौ मांस के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया पुलिस मौके से मिले उक्त तीनों लोगों सहित गौ मांस व गौ मांस बेचने का उपकरण तराजू वाट थाने ले आई। थानाध्यक्ष ने चौकी प्रभारी की तहरीर पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर पकड़े गए तीनों लोगों को जेल भेज दिया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad KumarganjThana गोमांस के साथ तीन लोग गिरफ्तार
Check Also
शिक्षा से ही देश का विकास संभव : राजीव रत्न सिंह
-कैंप में दिव्यांग बच्चों को बांटे गये निःशुल्क उपकरण मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के कंपोजिट …