एनएच 27 दिगंबरपुर फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सभी मृतक रामनगर धौरहरा के निवासी
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र में एक बाइक पर ट्रिपलिंग कर हाइवे पर चलना तीन युवकों को भारी पड़ गया। अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया। जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गयी। जबकि तीसरे घायल युवक ने चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड दिया।
बुधवार को दोपहर बाद थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र के डिगम्बरपुर फलाई ओवर के पास बाइक से लखनऊ की ओर अपने गांव जा रहे तीन युवकों को आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारा कि मौके पर ही रामनगर धौरहरा के मजरे रामनगर गांव निवासी धर्मवीर उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र साहब लाल व विशाल पुत्र शिव राम उम्र लगभग 22 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक भानु पुत्र शिवलाल उम्र लगभग 23 वर्ष को मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों सहित पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां कुछ ही देर बाद तीसरे ने भी दम तोड़ दिया।
पूंछे चौकी प्रभारी सत्तीचौरा जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी वाहन की तलाश पुलिस कर रही है। घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।