– पुलिस ने घोषित कर रखा था 50-50 हजार का इनाम
अयोध्या। शहर में 26 अप्रैल की रात रमस्जिदों में आपत्तिजनक पोस्टर एवं आपत्तिजनक वस्तु व धार्मिक पुस्तक की प्रति डालकर साम्प्रदायिक दंगा फैलाने की असफल कोशिश वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम था। घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं टोपी भी बरामद हुई है।
आईजी जोन कवीन्द्र प्रताप सिंह एवं एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी दी। बताया कि अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी सिटी विजयपाल सिंह के निर्देशन व एएसपी/सीओ सिटी पलाश बंसल तथा डा राजेश तिवारी क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में चलाए गए विशेष अभियान में यह सफलता मिली है। एसएसपी के मुताबिक उक्त प्रकरण में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम में उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश यादव चौकी प्रभारी नवीनमण्डी, राजेश कुमार यादव चौकी प्रभारी अलीगढ़, सुनील यादव चौकी प्रभारी देवकाली, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र बहादुर सरोज शामिल थे।
बताया कि 26 अप्रैल 22 की रात में शहर के मस्जिद कश्मीरी मोहल्ला, टाटशाह मस्जिद, घोसियाना रामनगर मस्जिद, ईदगाह सिविल लाइन एवं गुलाबशाह दरगाह जेल के पीछेआपत्तिजनक वस्तु एवं आपत्तिजनक पोस्टर व धार्मिक पुस्तक की प्रति डालकर दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले आरोपियों के बाबत मुखबिर की सूचना पर देवकाली बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनमें शरदचन्द्र मिश्रा उर्फ बाबू निवासी अंगूरीबाग थाना कोतवाली नगर. सुशील कुमार यादव निवासी तोपपुर सहादतगंज थाना कैण्ट तथा अनिल कुमार चौहान उर्फ पप्पू निवासी कुम्हारमण्डी सहादतगंज थाना कैण्ट जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन पर आईजी की ओर से 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस घटना से सम्बन्धित 08 अन्य अभियुक्तों को पूर्व मे ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष 03 अभियुक्तो को भी बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के पास 01 मुस्लिम टोपी सफेद रंग की तथा घटना मे प्रयुक्त 03 मोटर साइकिल बरामद की गई है।