मिल्कीपुर। घर से गायब तीन माह के बच्चे का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग
नहीं लग पाया। बच्चे के परिजन बच्चे की खोज में जुटे हैं वहीं कुमारगंज पुलिस घटना को संदिग्ध जांच मानकर कर रही है।
कुमारगंज थानांतर्गत सरायधनेठी गांव निवासी रामचन्दर का तीन माह का बेटा संदीप 26 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे घर से गायब हो गया है घटना उस समय हुई जब बच्चे की मॉ बिरंजा अपने पति को पड़ोसी के यहां से बुलाने गई हुई थी बुलाकर जैसे घर वापस लौटी तो देखा कि कमरे के अंदर चारपाई पर बच्चा नहीं था बच्चे को घर से गायब होने की जानकारी जैसे परिजनों को हुई परिजन तत्काल बच्चे की इधर उधर खोजबीन करने लगे लेकिन कोई पता नहीं चला ग्रामीणों ने भी पास पड़ोस की झाड़ियों सहित गन्ने के खेतों में भी ढूंढा लेकिन कहीं पर बच्चा नहीं मिल सका। घर से लापता बच्चे की मां बिरंजा ने 27 दिसंबर को कुमारगंज थाने पहुंचकर उक्त घटना की लिखित तहरीर दी तहरीर मिलते ही कुमारगंज पुलिस जांच करने में जुट गई है। थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच करने के लिए पुलिस टीम ने लगा दी गई है।
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …