मोबाइल चोर गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार, सरगना की तलाश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अभियुक्तों के पास से 40 मोबाइल, एक बाइक बरामद

अयोध्या। मोबाइल चोर गिरोह के 03 सदस्यों को नगर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर चोरी के 40 मोबाइल और मंहगी बाइक बरामद करने में सफलता पाई है। जनपद पुलिस डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर नितीश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह प्रभारी एसओजी टीम द्वारा संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना के आधार पर फोरलेन स्थित देवकाली फ्लाईओवर के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़े 03 लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 40 मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब 03 लाख 15 हजार रुपये है तथा चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ व बरामदगी के बाद कोतवाली नगर में विविध धाराओं में केस दर्ज किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नितीश कुमार के नेतृत्व में एसआई सत्यप्रकाश यादव चौकी प्रभारी अलीगढ़, कांस्टेबल चन्द्रेश कुमार, धर्मवीर सिंह एवं एसओजी टीम प्रभारी अभिषेक सिंह की टीम शामिल रही। अभियुक्तों में महबूब आलम उर्फ मुन्ना निवासी बेनीगंज चौराहा थाना कोतवाली नगर, धर्मेन्द्र गौड अश्वनीपुरम कालोनी देवकाली थाना कोतवाली नगर स्थाई पता दमोदरपुर थाना महराजगंज जिला अयोध्या औऱ अतुल पाण्डेय निवासी नेवादा कला थाना जैतपुर जिला अम्बेडकर नगर हालपता अवध गेस्ट हाउस खवासपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या बताया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है। गिरोह का सरगना व अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। इनका संगठित गिरोह है। जो दूसरे जिले में भी सक्रिय होने की सम्भावना है। नगर कोतवाली व एसओजी टीम की इस कामयाबी पर बतौर इनाम 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya