अयोध्या। डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में चल रहे स्व राकेश चन्द्र कपूर ‘पल्लू भइया’ मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-8 अरिहन्त कप के पांचवे दिन तीन मैच खेले गये। आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 निर्मल खत्री ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियां का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि डॉ0 खत्री का स्वागत निदेशक सैय्यद सुबहानी, सैय्यद आफिस व सचिव क्रीड़ा समिति धर्मेन्द्र सिंह ने बैज लगाकर, अंगवस्त्र भेंटकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज के ही मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी विनय पटेल व भाजपा नेता ज्ञानेश्वर जायसवाल और मण्डल अध्यक्ष भाजपा बालकृष्ण वैश्य का स्वागत संरक्षक अमल गुप्ता, आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर व भाजपा जिला मन्त्री व आयोजन उपाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा ‘दीपू’ ने माला पहनाकर बैज लगाकर अंगवस्त्र भेंटकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। आज के दिन का पहलना मैंच मुम्बई गेब्स व अयोध्या प्रापर्टी वाला के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी अयोध्या प्रापर्टीवाला की टीम करते हुए मात्र 40 रन पर ही आल आउट हो गई। अयोध्या की टीम के खिलाड़ी अनुज ने 17 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई गेब्स की टीम ने 6वें ओवर में 7 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में मुम्बई गेब्स के अजीत ने 4 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने। दिन का दूसरा मैच डायनामाइट लखनऊ व बेसिक इलेवन के बीच खेला गया। बेसिक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खेकर 90 रन बनाए। बेसिक इलेवन के बल्लेबाज विनीत ने 23 रन व मनोज ने 17 रन बनाए। वही डायनामाइट के गेंदबाज आर0पी0 सिंह व सूर्यांश ने 2-2 विकेट हासिल किये लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायनामाइट लखनऊ की टीम ने 13वें ओवर में आठ विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। डायनामाइट के बल्लेबाज आदित्य सिंह ने नाबाद 54 रन व अभिषेक रोशन ने 24 रन बनाए। इस मैच के मैन ऑफ मैच आदित्य सिंह को चुना गया। दिन का तीसरा मैच इन्जीनियर इलेवन व बेसिक इलेवन के बीच खेला गया। बेसिक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर मं 124 रन बनाए। बेसिक इलेवन के बल्लेबाज अतुल ने 39 रन व विनीत ने 22 रन बनाए। इन्जीनियर इलेवन के गेंदबाज जितेन्द्र ने 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इन्जीनियर इलेवन की टीम 82 रन पर ही आल आउट हो गई इन्जीनियर इलेवन के बल्लेबाज रोहित ने 18 व शरिक ने 16 रन बनाए। वही बेसिक इलेवन के गेंदबाज राहुल 3 विकेट व अतुल ने 1 विकेट हासिल किये। इस मैंच के मैन आफ द मैच अतुल बने। इस मौके पर आयोजन अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, योगेन्द्र वर्मा पूर्व प्रधान, भाजपा महानगर संयोजक हरभजन गौंड, विवेक साहू, स्वप्निल रस्तोगी, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, एस0यू0यजदानी, आशीष जायसवाल, गगन जायसवाल, राजेन्द्र वर्मा, सुमित सिंह, संदीप वैश्य आदि उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एफपीएल-8 अरिहन्त कप के पांचवे दिन खेले गये तीन मैच फैजाबाद प्रीमियर लीग-8 अरिहन्त कप
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …