तीन लाख के इनामी पहलवानों के बीच नहीं हो सका हार जीत का फैसला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-उत्तर प्रदेश केसरी आसिफ पहलवान व भारत केसरी रामेश्वर पहलवान के बीच पंद्रह मिनट तक चली तीन लाख की इनामी कुश्ती

सोहावल। क्षेत्र के एआईटी इंटर कालेज जगनपुर खेल मैदान में मरहूम जमील खान मेमोरियल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सौ जोड़ा पहलवानों ने हिस्सा लिया। जिसमें उत्तर प्रदेश केसरी आसिफ पहलवान और भारत केसरी रामेश्वर पहलवान के बीच पंद्रह मिनट की चली तीन लाख की इनामी कुश्ती में हरजीत का फैसला नहीं हो सका। शनिवार को एआईटी खेल मैदान में आयोजित अंतराज्यीय दंगल में राजस्थान, महाराष्ट्र,दिल्ली,पंजाब, हरियाणा, नंदिनी नगर, अयोध्या, सहारनपुर सहित विभिन्न प्रदेशों के सौ जोड़ा पहलवानों ने हिस्सा लिया।

दंगल का उद्घाटन और शुरुआत जावेद खान नेता ने फीता काटकर किया। आदिल खान की अध्यक्षता में चल रहे दंगल की आखरी कुश्ती रोचक बन गई। हजारों की भीड़ के बीच दंगल में जब शाम को आखिरी कुश्ती उत्तर प्रदेश केसरी आसिफ पहलवान और भारत केसरी रामेश्वर पहलवान के बीच मुक़ाबला शुरू हुआ। हरजीत की बोली तीन लाख तक चली गई। लेकिन पंद्रह मिनट तक दोनों पहलवानों के बीच जमकर दांवपेंच का मुकाबला हुआ। लेकिन कुश्ती दोनों की बराबरी में चली गई। हरजीत का फैसला नहीं हो सका।

वहीं वहीं एक लाख की इमामिया कुश्ती अंतराष्ट्रीय पहलवान विक्रम फिरोजाबाद और बबलु उर्फ गुलाम मोहम्मद हनुमान अखाड़ा दिल्ली के बीच हुई। जिसमें बबलू पहलवान की जीत हुई। वहीं दो सौ 70 किलो की भारी भरकम शरीर वाले पहलवान जालंधर के मोटा पहलवान को शिकस्त कोई नहीं दे रहा था। अंतिम में बाबा फकीरा ने उसने हाथ मिलाया और पटखनी दे दी। दंगल में हाहाकार और बाबा फकीरा की जयकार मच गया। वहीं हनुमान गढ़ी के महंत मनीराम के शिष्य पुष्कर ने दो मुकाबला जीता। इस अवसर पर प्रबंधक इंकसार खान, डा0 मकबूल खान,हसन खान,गुल फिरोज अंसारी,अनिल यादव,तौकीर,नूरानी,सबलू आदि ने पहलवानों का हौसला आफजाई किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya