-सीएम के कार्यक्रम में टेंट और साज-सज्जा के लिए सामान लेकर कुमारगंज आए थे
अयोध्या। एनएच 330 ए अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की भोर एक पिकप वाहन हादसे का शिकार हो गई। कैंट थाना क्षेत्र में मऊ शिवाला के निकट बालासराय-महावां मोड़ के पास हुए इस हादसे में पिकप सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी सीएम के कुमारगंज विश्वविद्यालय स्थित कार्यक्रम में टेंट और साज-सज्जा का सामान लेकर काम करने के लिए लखनऊ से आए थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। दोनों घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को कैंट थाना क्षेत्र में मऊ शिवाला के निकट बालासराय-महावां मोड़ के पास एक पिकप वाहन के क्षतिग्रस्त हाल में खड़ा होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकप के केबिन और पीछे सवार कुल पांच लोगों को एनएचआई तथा 1033 के एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया।
सुबह 7.20 बजे जिला अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ आशीष पाठक ने तीन गंभीर घायलों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सीतापुर जनपद के थाना थानगांव स्थित नन्दूपुर निवासी सत्यम (24) पुत्र राम विजय और शैलेन्द्र (18) पुत्र विनोद कुमार को उपचार के लिए भर्ती कर लिया।
मृतकों की शिनाख्त मोहित 25 वर्ष पुत्र राम विजय निवासी ईटगांव रेउसा थाना थानगांव सीतापुर,शिवम उर्फ छोटू 28 वर्ष पुत्र अनिल राय निवासी मद्धेशिया थाना तहबरपुर,आजमगढ़ और विशाल 25 वर्ष पुत्र शिवबालक निवासी सिरगामऊ थाना मलिहाबाद,लखनऊ के रूप में हुई है। सभी मृतक और घायल मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काम करने आए थे और देर रात कार्य पूरा होने के बाद सरयू स्नान के लिए अयोध्या गए थे।
अयोध्या से वापस लौटते समय हाइवे पर वाहन हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम में साज-सज्जा का सामान लेकर काम करने आए लोग दुर्घटना का शिकार हुए हैं। घायलों को भर्ती कराया गया है और मामले की जाँच कराई जा रही है