पति-पत्नी समेत तीन की मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पोस्टमार्टम के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

अयोध्या। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक दंपत्ति समेत तीन की मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली व संबंधित थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

दीपावली की रात लखीमपुर खीरी जनपद के थाना नीमगांव स्थित रमनरयन गांव निवासी दंपत्ति सोनू (35) पुत्र लल्ला और उसकी पत्नी ऊषा (30) फ़ैजाबाद शहर से अपने गाँव जा रही थी। दोनों सवारी वाहन के इंतजार में मध्य रात्रि बाद लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंट थाना क्षेत्र के दराबगंज पेट्रोल पंप के सामने खड़े थे। इसी दौरान उधर से गुजर रहे वाहन यूपी 21 एएन 0244 ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्रकरण में मृतक सोनू के पिता लल्ला पुत्र स्व. जगमोहन ने दुर्घटना करने वाले वाहन और उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है। वहीं प्रयागराज हाइवे पर बीकापुर कोतवाली के चांदपुर गांव दुर्गा मंदिर के सामने प्रयाग से अयोध्या जा रही रोडवेज की वातनुकूलित जनरथ बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चांदपुर निवासी अनिल उपाध्याय (52) की मौके पर ही मौत हो गई। बीकापुर कोतवाली पुलिस ने शव का पीएम कराया है।

 

अलग-अलग मामलों में छ जिला अस्पताल में भर्ती

अयोध्या। अलग-अलग मामलों में घायल किशोर समेत छह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर कोतवाली के रामनगर इलाके में शनिवार को एक महिला नीलम (35) पत्नी विजय तिवारी निवासी हालपता गुरुनानक स्कूल के निकट उसरू लावारिश हाल में बेहोशी की हालत में मिली है। जिसको रामनगर चौकी पुलिस ने भर्ती कराया है और मौके से दो मोबाइल मिला है। जिला अस्पताल पहुंचे उसके पति विजय ने बताया कि वह ई रिक्शा लेकर गया था। दोनों बच्चे घर पर थे।

इसे भी पढ़े  बारिश ने खोली रामनगरी अयोध्या के विकास की पोल

पारिवारिक कलह के चलते नीलम ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। किसी जहरीले पदार्थ के सेवन के बाद हालत बिगड़ने पर कैंट थाना क्षेत्र के रेतिया निवासी नेहा (27) पत्नी बब्लू को उसके पति तथा इसी थाना क्षेत्र के रुदौली निवासी विवाहिता गुड़िया (32) पत्नी बलराम को परिवार की ओर से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि घायल हाल में रौनाही थाना क्षेत्र के महमदापुर (फिरोजपुर उपरहार) निवासी गोविन्द यादव (20) पुत्र गोपाल तथा शबनम यादव (45) पत्नी गोपाल को अर्जुन यादव ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं यम द्वितीया के मेले के दौरान सरयू में डूब रहे धनंजय (10 ) पुत्र सूरज निवासी रेतिया काशीराम कालोनी थाना कैंट को पुलिस ने जल पुलिस और गोताखोरों की ओर से बचाए जाने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya