अयोध्या। शहर क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क हादसे में घायल पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गांव मैनुद्दीनपुर निवासी योगेंद्र सिंह (37 वर्ष) पुत्र सूर्यभान सिंह को रविवार अपरान्ह उसके भाई सतेंद्र सिंह, कैंट थाना क्षेत्र के हरीपुर जलालाबाद निवासी अनूप कुमार (35 वर्ष) को दोपहर बाद एनएचएआई के ईएमटी अनुराग तथा तारुन थाना क्षेत्र के नथनपुर निवासी रोहित (30 वर्ष) पुत्र स्व.दयाराम को उसकी बहन सुमन ने जिला अस्पताल पहुंचाया है।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि तीनों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।