-एनएच 27 अरकुना के पास हुई दुर्घटना
सोहावल-अयोध्या।रौनाही थाना अंतर्गत हाइवे 27 पर अरकुना के निकट विपरीत दिशा में जा रहे गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक आई 20 कार संख्या जे के 02 सी जे 6343 की सामने से भिड़ंत हो गई। कार सवार तीन लोग चोटिल हुए जब कि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
रविवार की शाम सामने आई इस सड़क दुर्घटना में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हुए लेकिन यात्री बाल बाल बच गए। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि कार सवार मथुरा से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे इनमें एक चालक युवक के साथ इसकी पत्नी हनी एक करीब दो वर्षीय बच्चा शामिल है। सभी सुरक्षित हैं।मामूली चोट आई है। प्राथमिक चिकित्सा करायी जा रही है।