कुलपति ने परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने आज 15 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ मुख्य परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। आज सुबह प्रथम पाली की परीक्षा में आदर्श कॉलेज आफ एजुकेशन सलारपुर देवा शरीफ, बाराबंकी में कुलपति जी ने परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सीसीटी कैमरे एवं परीक्षा कक्ष की व्यवस्था का जायजा लिया। इसी क्रम में कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने भी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें श्रीरामफेर शिवफेर महाविद्यालय निमड़ी, अयोध्या, राम नेवाज सिंह महाविद्यालय कुमारगंज, श्याम बख्श सिंह महाविद्यालय सुलतानपुर, चन्द्र बली सिंह उर्मिला महाविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या का सघन निरीक्षण किया जिसमें प्रत्येक केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे उपयुक्त दशा में पाये गये। परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन संपन्न हो रही थी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विभिन्न जनपदों के 81 महाविद्यालयों में सचल दल ने केन्द्रों का सघन तलाशी ली। जिसमें अयोध्या के 12, बाराबंकी में आठ, अमेठी के दो, बहराइच के सात, गोंडा के सात, अंबेडकरनगर के 17 और सुल्तानपुर के 28 महाविद्यालय शामिल थे। किसान महाविद्यालय महुआ पाकर गोंडा जनपद में 03 छात्र अनुचित साधन प्रयोग में पकड़े गये।