-पांचवे दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर डीएम ने की बैठक
अयोध्या। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अयोध्या में माह नवम्बर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले पांचवा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए विगत वर्षो में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में कहां कहां कमियां रह गयी थी की ओर इंगित करते हुये तथा गत 2 वर्षो में अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, आयोजनों के अनुभवों को साझा करते हुये क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, संस्कृति एवं सूचना विभाग तथा डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि के प्रतिनिधियों से कहा कि जो भी कार्यक्रम होने है उनका मिनट टू मिनट चार्ट आपसी समन्वय से बना ले, ताकि उसका प्रजेन्टेशन शासन स्तर पर कर अंतिम रूप दिया जा सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम रामकथा पार्क एवं राम की पैड़ी पर आयोजित होंगे। 2 व 3 नवम्बर को 3 विदेशी रामलीला दल लंका, नेपाल एवं त्रिनीडाड एण्ड टुवैगो दलों द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर अपनी आकर्षण प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगे। संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा अयोध्या के प्रमुख 11 स्थानों भरतकुण्ड, नाका हनुमानगढ़ी, बड़ी देवकाली, साहबगंज रामजानकी मंदिर, जालपा मंदिर, साकेत डिग्री कालेज, बिरला धर्मशाला, राज सदन, कनक भवन, तुलसी उद्यान व गुप्तारघाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जायेगी। सूचना विभाग द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा में रामायण कालीन 11 झांकियां आकर्षण का केन्द्र बिन्दु रहेगी। झांकियों पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों के सजीव पात्र जहां अपनी कलाओं से उस समय की घटनाओं को उकेरेंगे, वही झाकियों के साथ चल रहे कलाकार भी अपनी आकर्षण प्रस्तुति से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे तथा लोगों का मन मोह लेंगे। कुल मिलाकर लगभग 500 से 600 कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी तथा अवध विवि व इंटर कालेजो के लगभग 12 हजार वालन्टियर्स द्वारा 7 लाख 50 हजार दीपो को प्रकाशमय किया जायेगा।
उपरोक्त के अतिरिक्त भगवान श्रीराम, माता सीता तथा लक्ष्मण जी के स्वरूप की लंका से वापसी के वर्णन को साक्षात बनाने के लिए नये घाट पर निर्मित हेलीपैड पर पुष्पक विमान उतारने की व्यवस्था के साथ अनुज, भरत एवं शत्रुहन सहित अयोध्या वासियों द्वारा की गयी मार्मिक व भव्य अगवानी के मनोहर दृश्यों के साथ भगवान श्रीराम के राजतिलक के दिव्य दृश्य की प्रस्तुतिकरण पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया जाना है, के तैयारी के बावत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित अधिकारियों से अब तक जानकारी प्राप्त की तथा इस प्रसंग को कैसे बेहतर एवं भव्य बनाया जाय के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा टिप्स भी दिये गये।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या के प्रमुख चौराहों स्थलों, धार्मिक स्थानों पर सूचना विभाग 35 एलईडी बैन व 20 एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से सम्पूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा जिसे दूरदर्शन पर भी देखा जा सकता है तथा शासकीय योजनाओं से सम्बंधित होर्डिंग्स, कटआउट स्टैण्डी आदि बड़ी संख्या में जुड़वा शहर में लगवाये जायेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, एडीएम सिटी डा0 वैभव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय राजा, एसपी सिटी श्री विजयपाल सिंह, सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।